जोखिम उठाने वाले लोगों में भले ही यह जगह सरगर्मी पैदा करती हो लेकिन जो लोग मानसिक रूप से बीमार हैं या जिनका दिल कमजोर हो उन्हें ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए. ये है विश्व का सबसे खतरनाक गांव की ओर जाने वाला रास्ता जहां की आबादी महज 329 लोगों की है. इस गांव का नाम गुओ लिआंग कन है.
विशाल घाटियों से घिरा यह चट्टान यहां आने वाले पर्यटकों को स्तब्ध करने में कोई कसर नहीं छोड़ता
देखते में यह रास्ता अपने आप में किसी अजूबे से कम नहीं है. इस रास्ते को 1972 में चट्टानों को काट कर बनाया गया था. इसे बनाने में लगभग पांच साल लगे.
ऐसा माना जाता है कि इस रास्ते का निर्माण गांव के लोगों के सहयोग से हुआ. यहां के लोगों को उम्मीद थी कि इस रास्ते के निर्माण से ही वह विश्व के संपर्क में आ पाएंगे
मई के महीने में इस रास्ते पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ जाती है जिसकी वजह से कई बार यह संकीर्ण रास्ता जाम हो जाता है. लगभग 1250 मीटर लंबे इस सड़क की चौड़ाई 5 मीटर है जबकि उंचाई चार मीटर.
No comments:
Post a Comment